Monday, September 3, 2007
अपनी लगाइ आग में जल रहा है पाकिस्तान
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 15 व्यक्ति के मारे जाने तथा कई के घायल होने की खबर है। पहला विस्फोट रावलपिंडी में सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस में हुआ जबकि दूसरा राजधानी स्थित एक व्यावसायिक केंद्र में हुआ। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बताया कि बस में सरकारी कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में कम से कम दस लोग मारे गए। दूसरा बम विस्फोट रावलपिंडी के एक व्यावसायिक जिले में हुआ जिसमें कम से कम पांच व्यक्ति मारे गए। अफजल के अनुसार मृतकों और घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में पिछले दिनों बम विस्फोट की कुछ घटनाएं हुई हैं। अधिकारियों ने इसके लिए तालिबान समर्थकों और अलकायदा तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
pakistan apne hi boye beej ki fasal kat raha hai. theek waise hi jaise afganistan mamle par america ke sath hua tha.
ReplyDeleteबिल्कुल सही कह रहे हैं। पर सवाल है कि भारत इस परिस्थिति में क्या करे ताकी हमारे यहाँ कि आग बुझे।
ReplyDelete