Wednesday, March 26, 2008

मीडिया से जुड़ी तीन खबरें

दीपक मेनन CNNIBN में
दीपक मेनन ने सीएनएनआईबीएन, दिल्‍ली में ज्‍वाइन कर लिया है। वो सीनियर कॉपी एडीटर के पद पर गए हैं। श्री मेनन आईएनएक्‍स न्‍यूज के अलावा ई टीवी न्‍यूज में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
नगेंद्र यादव बने स्‍थानीय संपादक
हिंदुस्‍तान, लखनऊ के एनई नगेंद्र यादव का तबादला भागलपुर कर दिया गया है। श्री यादव वहां स्‍थानीय संपादक की भूमिका निभाएंगे।
कुर्बान अली इंडिया न्‍यूज
कुर्बान अली जो डीडी न्‍यूज में कार्यरत थे, उन्‍होंने इंडिया न्‍यूज ज्‍वाइन कर लिया है।

Tuesday, March 25, 2008

एक उत्तर-भारतीय की भावनाएँ कविता के माध्यम से

पराये हैं,
ये तो मालूम था हमको
जो अब कह ही दिया तूने
तो आया सुकूं दिल को

शराफत के उन सारे कहकहों में
शोर था इतना
मेरी आवाज़ ही पहचान
में न आ रही मुझको

बिखेरे क्यों कोई अब
प्यार की खुशबू फिज़ाओं में
शक की चादरों में दिखती
हर शय यहाँ सबको

बढ़ाओं आग नफ़रत की
जगह भी और है यारों
दिलों की भट्टियों में
सियासत को ज़रा सेको

सड़क पे आ के अक्सर
चुप्पियाँ दम तोड़ देती हैं
बस इतनी खता पे
पत्थर तो न फेंकों

(एक ब्लॉगर मित्र की रचना जिसमें उन्होंने कविता के जरिए अपना मत रखा है। उम्मीद है आप भी इनसे इत्तेफाक रखेंगे।)
स्वप्रेम तिवारी
khabarchilal.blogspot.com

एक उत्तर-भारतीय की भावनाएँ कविता के माध्यम से

पराये हैं,
ये तो मालूम था हमको
जो अब कह ही दिया तूने
तो आया सुकूं दिल को

शराफत के उन सारे कहकहों में
शोर था इतना
मेरी आवाज़ ही पहचान
में न आ रही मुझको

बिखेरे क्यों कोई अब
प्यार की खुशबू फिज़ाओं में
शक की चादरों में दिखती
हर शय यहाँ सबको

बढ़ाओं आग नफ़रत की
जगह भी और है यारों
दिलों की भट्टियों में
सियासत को ज़रा सेको

सड़क पे आ के अक्सर
चुप्पियाँ दम तोड़ देती हैं
बस इतनी खता पे
पत्थर तो न फेंकों

(एक ब्लॉगर मित्र की रचना जिसमें उन्होंने कविता के जरिए अपना मत रखा है। उम्मीद है आप भी इनसे इत्तेफाक रखेंगे।)
स्वप्रेम तिवारी
khabarchilal.blogspot.com

Tuesday, March 18, 2008

मीडिया का बड़ा बाजार बनता मध्यप्रदेश


राज टीवी बनेगा सैटेलाइट चैनल


भोपाल से शुरु हुआ अखबार राज एक्सप्रेस इंदौर के बाद ४ जुलाई से ग्वालियर और जबलपुर संस्करण भी शुरु करने जा रहा है। ४ जुलाई को ही राज समूह का केबल टीवी चैनल राज टीवी सैटेलाइट चैनल के रूप में काम करना शुरू कर देगा।


उथल-पुथल भरा होगा महीना


अगले दो-तीन महीने भोपाल और मध्यप्रदेश के मीडिया बाजार में उथल-पुथल भरे रहेंगे। क्योंकि उसी समय नईदुनिया भोपाल संस्करण को रीलांच करेगा। इसके अलावा राजस्थान पत्रिका समूह का अखबार भी भोपाल से शुरू होगा। उधर जागरण समूह भी आईनेक्स्ट लाने की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहा है।


यूके सामल राज के डायरेक्टर बने


सीनियर आईएएस के पद से रिटायर हुए यूके सामल ने राज एक्सप्रेस समूह को बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया है। सामल राज समूह का एविएशन प्रोजेक्ट भी देखेंगे।

मीडिया का बड़ा बाजार बनता मध्यप्रदेश


राज टीवी बनेगा सैटेलाइट चैनल


भोपाल से शुरु हुआ अखबार राज एक्सप्रेस इंदौर के बाद ४ जुलाई से ग्वालियर और जबलपुर संस्करण भी शुरु करने जा रहा है। ४ जुलाई को ही राज समूह का केबल टीवी चैनल राज टीवी सैटेलाइट चैनल के रूप में काम करना शुरू कर देगा।


उथल-पुथल भरा होगा महीना


अगले दो-तीन महीने भोपाल और मध्यप्रदेश के मीडिया बाजार में उथल-पुथल भरे रहेंगे। क्योंकि उसी समय नईदुनिया भोपाल संस्करण को रीलांच करेगा। इसके अलावा राजस्थान पत्रिका समूह का अखबार भी भोपाल से शुरू होगा। उधर जागरण समूह भी आईनेक्स्ट लाने की तैयारी युद्धस्तर पर कर रहा है।


यूके सामल राज के डायरेक्टर बने


सीनियर आईएएस के पद से रिटायर हुए यूके सामल ने राज एक्सप्रेस समूह को बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया है। सामल राज समूह का एविएशन प्रोजेक्ट भी देखेंगे।

Sunday, March 16, 2008

अमर उजाला भोपाल से


उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड का नामचीन अखबार अमर उजाला जल्द ही भोपाल से भी प्रकाशित होने की खबर है। इस बावत काम जारी है।

Saturday, March 1, 2008

बिजनेस स्टैंडर्ड जल्द इंदौर से

बिजनेस अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड जल्द ही इंदौर संस्करण लांच करने जा रहा है। इसके पहले उन्होंने भोपाल संस्करण शुरु किया था। इन दिनों शहर में अखबार के होर्डिंग्स हर कहीं देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई से हिंदी अखबार के अलावा गुजराती भाषा में भी संस्करण शुरु किया है।