यह ख़बर यहाँ से ली गई है।
Monday, October 1, 2007
शिल्पा शेट्टी के साथ फिर बेअदबी
शिल्पा शेट्टी के साथ फिर दुर्व्यवहार किया गया। इस बार यह करतूत मुम्बई के छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक आब्रजन अधिकारी ने की। इस अधिकारी ने उनसे बड़ी बेअदबी से बात की और दो टूक कहा कि वह विदेश नहीं जा सकती हैं। शिल्पा जर्मनी जा रही थीं। वहां उन्हें वेस्ट एंड म्यूजिकल मिस बॉलिवुड में भाग लेना है। मगर बुधवार की रात आब्रजन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया। अधिकारियों को यह पता ही नहीं था कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। वे यही कहते रहे कि कोर्ट से उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं मिली है। बेचारी शिल्पा ने अपने प्रवक्ता डैल भाग्वैगर को आधी रात में बुलाया। प्रवक्ता ने आकर देखा कि शिल्पा लाउंज में बैठी रो रही हैं। शिल्पा ने उन्हें बताया कि एक इमिग्रैशन इंस्पेक्टर ने उनके साथ बड़ा बुरा व्यवहार किया। शिल्पा कह रही थीं, 'मैं ऐसी बात समझ सकती हूं यदि मैंने कोई आपराधिक जुर्म किया होता। मगर इसमें मेरा क्या कसूर है यदि मैं विदेश में एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेने जा रही हूं? अपने ही देश में मेरे साथ ऐसी बदसलूकी की गई। यह भयावह है।' खैर, शिल्पा के प्रवक्ता ने आब्रजन अधिकारियों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने के लिए शिल्पा का नाम क्लीयर कर दिया है। तब जाकर शिल्पा को जाने दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अजब बात है मगर शिल्पा को भी अपने साथ सुप्रीम कोर्ट के रिलिज आर्डर रखने चाहिये ऐसे मौकों पर, जबकि स्थितियाँ विवादित हों.
ReplyDeletesahi kaha apne..ab unke sath ye sab batein roz ki ghatnayein ho gayi hain.
ReplyDelete