और कितना कमाना चाहते हैं ये हमारे "माननीय"। जनता को महंगाई और टैक्स के दो पाटों के बीच रहे हैं और अपनी जेबें भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जरा ये आंकड़े देखिए। पहले ही भारी हैं सुविधाएं:
- सांसदों पर हर महीने 21 करोड़ 14 लाख, 70 हजार रुपए खर्च किया जाता है।
- करीब 14 हजार रुपए तो ऑफिस का ही खर्च है।
- संसदीय क्षेत्र के लिए मासिक अलाउंस 10 हजार मिलता है।
- संसद के तीन सत्र होते हैं। प्रत्येक सत्र के लिए इन्हें डेली अलाउंस के तौर पर एक हजार रुपए मिलते हैं।
- हर सांसद और उनके पति या पत्नी को रेलवे की तरफ से मुफ्त एसी-1 की सुविधा भी।
- पति या पत्नी के साथ बिजनेस क्लास में देश में कहीं भी 40 यात्राएं मुफ्त करते हैं सांसद।
- इन्हें दिल्ली में बंगला या फ्लैट दिया जाता है, जिसका किराया मात्र दो हजार रुपए होता है।
- पचास हजार यूनिट बिजली मुफ्त और साथ में पानी फ्री।
- बंगलों में एसी, फ्रिज, टीवी की सुविधा। सोफा की सफाई, पर्दो की धुलाई मुफ्त की जाती है।
- तीन फोन लाइनों की पात्रता। हर साल 170,000 लोकल कॉल फ्री किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment