Saturday, December 12, 2009

दुनिया के सभी पिता अपनी बेटियों से सबसे ज्‍यादा प्यार करते हैं

दुनिया के सभी पिता
अपनी बेटियों से
सबसे ज्‍यादा प्यार करते हैं
हालांकि इनमें से ज्‍यादातर
इसे शब्दों में बयान नहीं करते।

बेटी, मां की तरह होती है
पिता को पहचानती है
बेटी जानती है
न बोलकर भी
कुछ कहना चाहते हैं पिता।

बेटी हमेशा जान लेती है
उन शब्दों के अर्थ
जो कहे नहीं गए
भाव-भंगिमाओं से पहचान लेती है
पिता की विपन्नता और
अपनी इच्छाओं को दफ़न कर देती है।

बेटी, कभी अहसास नहीं होने देती
अपने दुखों का
हमेशा ख़ुश दिखती है
हालांकि पिता जानता है
भीतर से कितनी दुखी है
कभी फोन करती है
और चुपचाप सुनती है सांसे
बेटी, आते ही पूछती है
तबियत कैसी है
और पिता हंसते हुए कहता है
तुझे देखकर ठीक हूं
हालांकि दवाइयों से
कुछ आराम नहीं था।

- रविंदर बतरा
(दैनिक भास्‍कर जालंधर से साभार)

5 comments:

  1. उमड़ रहा है अनिल बाबू बेटी मोह। मां को बेटे और पिता को बेटी प्यारी होती है। बाप बेटी का रिश्ता बहुत गहरा होता है। अगर बाप बेटी की भावनाओं को समझ गया है तो उसे हीर की तरह जहर पीकर मरने से रोकने के लिए तैयार हो। अगर बेटों की तमन्नाएं पूरी होती है तो बेटियों की पूरी करो। पिता का फर्ज निभाए हर हिन्दुस्तानी दुआ करता हुं।
    मेरे पिता और पक्षी फीनिक्स

    ReplyDelete
  2. इसमें क्‍या दो राय है,,,आप जानते हैं मैं ईश्‍वर को नहीं मानता फिर भी 'मेरी बेटी मेरा रब'

    dharmendrabchouhan.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. sachh likh rahe hain..... fir bhi kuchh aise pita bhi hain jo yah jaan kar ki garbh me beti hai use.....

    ReplyDelete
  4. पता नहीं ऐसे लोगों के मन में क्‍या चलता रहता है। ईश्‍वर ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।

    ReplyDelete