आपको नव वर्ष 2010 की शुभकामनाएं!
नया साल हमारे लिए एक नई शुरूआत की आशा ले कर आता है और एक महान भव्यता का नया युग आरंभ होता है। यह समय पुरानी बातों को छोड़ कर आगे बढ़ने, मदद का हाथ बढ़ाने और वृद्धि करने का है। नए साल में कदम रखते हुए हमें अपने पिछले समय से सबक लेना चाहिए और अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
नया साल हमारे लिए एक नई शुरूआत की आशा ले कर आता है और एक महान भव्यता का नया युग आरंभ होता है। यह समय पुरानी बातों को छोड़ कर आगे बढ़ने, मदद का हाथ बढ़ाने और वृद्धि करने का है। नए साल में कदम रखते हुए हमें अपने पिछले समय से सबक लेना चाहिए और अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
ReplyDelete- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
अच्छी सीख .. आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया संगीता जी।
ReplyDeleteसमीर जी आपको भी नववर्ष की हार्दिक बधाईयां।
ReplyDelete