Monday, July 5, 2010

छह महीने में 59 पत्रकारों की हत्या

इस साल के पहले छह महीनों में दुनियाभर के 59 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। मीडिया अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह पीईसी के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में 56 पत्रकार मारे गए थे। जिनेवा स्थित इस गैर सरकारी संगठन ने एक बयान में बताया कि सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या मैक्सिको में हुई, जहां संगठित अपराधी गिरोह पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं।

इस मामले में दूसरा सबसे खतरनाक देश होंडुरास है, जहां आठ पत्रकारों की हत्या हुई है।

इस दौरान पाकिस्तान में 6, नाइजीरिया में 4 और फिलीपीन में 4 पत्रकारों की हत्या की गई। इनके अलावा जिन देशों में पत्रकारों की हत्या की गई हैं उनमें:

  • रूस (3)
  • कोलंबिया (3)
  • इराक (2)
  • नेपाल (2)
  • थाइलैंड (2)
  • वेनेजुएला (2) शामिल हैं।


अफगानिस्तान, अंगोला, बांग्लादेश, ब्राजील, बुल्गारिया, कैमरून, साइप्रस, एक्वाडोर, इजरायल, लोकतांत्रिक कांगो गणराज्य, रवांडा, तुर्की, सोमालिया और यमन में भी एक-एक पत्रकार की हत्या हुई है।

“पत्रकार उन देशों में सबसे ज्यादा खतरों से जूझते हैं जो आंतरिक समस्याओं से गुजर रहे हैं।“ - ब्लैस लेंपेन, पीईसी महासचिव

No comments:

Post a Comment