दैनिक भास्कर समूह 11 राज्यों में 3 भाषाओं के 48 संस्करणों के साथ देश का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह है। समाचार पत्र, रेडियो और वेब आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर ब्रांड भास्कर आज उत्कृष्ठता, तत्परता, गुणवत्ता, प्रगतिशीलता और नवीन विचारधारा का पर्याय बन गया है।
दैनिक भास्कर समूह ने पिछले 2 दशकों में पाठकों को नजदीक से समझकर व उनकी अपेक्षाओं को जानकर पत्रकारिता को एक पूरी नई सोच देकर अखबार को पाठकों से जोड़ने व उनके अनुरूप बनाने का एक नया प्रयास किया है।
इसी छवि को कायम रखते हुए दैनिक भास्कर समूह अब बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों से शीघ्र ही अपने संस्करणों का प्रकाशन प्रारंभ करने जा रहा है। इसके लिए इन दोनों राज्यों के मूल निवासियों अथवा वहां कार्य कर चुके ऐसे अनुभवी पत्रकारों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं जो भास्कर समूह द्वारा शुरू किए गए इस मिशन से जुड़कर इसे निरंतर आगे बढ़ाने में साथ दे सकें।
पद :
1. समाचार संपादक
2. उप समाचार संपादक
3. मुख्य उप संपादक
4. उप संपादक
5. प्रशिक्षु उप संपादक
6. चीफ रिपोर्टर
7. डिप्टी चीफ रिपोर्टर
8. रिपोर्टर, प्रशिक्षु रिपोर्टर
9. वाणिज्य संवाददाता
10. खेल संवाददाता
11. ब्यूरो प्रमुख
12. वरिष्ठ संवाददाता
13. संवाददाता
14. फोटोग्राफर, विज्वलाइजर
15. कार्टूनिस्ट, डिजाइनर
16. मैग्जीन / फीचर संपादक
अनुभव :
* विभिन्न समाचार पत्रों में विभिन्न पदों पर कम से कम पांच वर्षों का अनुभव.
शैक्षणिक योग्यता :
* स्नातकोत्तर, अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान आवश्यक. साथ में कंप्यूटर की जानकारी एवं अनुभव.
उम्र :
1. कनिष्ठ पदों के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 25 वर्ष
2. वरिष्ठ पदों के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 35 वर्ष.
कैसे आवेदन करें :
* अपने बारे में संपूर्ण विवरण और अपने नवीनतम फोटोग्राफ के साथ निम्न पते पर आवेदन करें.
समूह संपादक
दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह,
402, रतन ज्योति बिल्डिंग,
राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली 110008
अथवा
अपने आवेदन और फोटोग्राफ निम्न पते पर ई-मेल द्वारा प्रेषित करें
groupeditor@bhaskarnet.com
सभी पदों के लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :
* 21 अप्रैल 2010
Sriman Ji namashkar.
ReplyDeleteHamara bhi khyal rakhiyega.
इसीलिए तो यह जानकारी प्रकाशित की है।
ReplyDelete