लीजये एक और ख़बर. एनडीटीवी अब मनोरंजन क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। इसके लिए वह जनवरी, 2008 के पहले सप्ताह से एक नया चैनल 'इमैजिन' शुरू करने जा रहा है। इस एंटरटेनमेंट चैनल में समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का चुनाव किया गया है.
इससे पहले ख़बर आई थी कि एनडीटीवी जल्दी ही अपना एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल लाँच करने वाला है. दुनिया भर में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह फ़ैसला लिया है. एनडीटीवी इस पोर्टल से पहले एक मोबाइल पोर्टल लाँच करेगी जिसका नाम एनडीटीवी एक्टिव होगा. कहा जा रहा है कि मध्य नवम्बर से यह चालू हो सकता है. जबकि हिन्दी न्यूज़ पोर्टल जिसका नाम एनडीटीवी ख़बर होगा, यह दो महीने बाद यानी अगले साल तक लाँच हो जाएगा. एनडीटीवी इसके अलावा लाइफ स्टाइल, बालीवुड और शिक्षा को लेकर भी कुछ वेब पोर्टल लाने पर कार्य कर रहा है
No comments:
Post a Comment