दैनिक जागरण प्रकाशन समूह के काम्पैक्ट साइज के दैनिक आई नेक्स्ट के आगरा संस्करण की शुरुआत रविवार को वैदिक रीति से हवन और पूजन के साथ हुई। कानपुर, लखनऊ और मेरठ के बाद ताजनगरी से आई नेक्स्ट का यह चौथा संस्करण है। पिछले वर्ष दिसंबर में आई नेक्स्ट के कानपुर और लखनऊ संस्करण के साथ जागरण समूह ने उत्तर भारत का पहला बाइलिंगुअल काम्पैक्ट लांच किया। आई नेक्स्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय स्वरूप, लेआउट और शहर की खबरों को अपने विशिष्ट अंदाज में प्रस्तुत करने की शैली के साथ पाठकों का अपार स्नेह पा लिया। कानपुर में हर रोज 75 हजार प्रतियों के प्रसार के साथ अगस्त में आई नेक्स्ट को शहर के नंबर दो दैनिक का दर्जा हासिल हुआ। लखनऊ में भी 57 हजार प्रतियों के साथ यह अखबार शहर का दूसरा सबसे बड़ा दैनिक बनने की ओर बढ़ रहा है। इसी साल सितंबर में मेरठ से निकले आई नेक्स्ट के तीसरे संस्करण को भी पाठकों ने हाथों हाथ लिया है। तीस हजार प्रतियों के प्रसार के साथ आई नेक्स्ट मेरठ में भी शहर का दूसरा सबसे बड़ा अखबार बनने की ओर अग्रसर है। ज्ञातव्य है कि इन सभी शहरों में समूह का फ्लैगशिप समाचार पत्र दैनिक जागरण शहर के नंबर एक दैनिक के रूप में पाठकों की सराहना और उनका स्नेह पाता आ रहा है। मंगलवार 27 नवंबर को आई नेक्स्ट का पांचवां संस्करण वाराणसी से लांच हो जाएगा। जागरण प्रकाशन के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र मोहन गुप्त का कहना है कि समूह न सिर्फ अपने निवेशकों को बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत है बल्कि पाठकों की निरंतर बढ़ती अपेक्षाओं को भी पूरा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर भारत के अन्य शहरों के पाठकों को भी आई नेक्स्ट के प्रकाशन का फायदा मिल सकेगा। जागरण के संपादक व सीईओ संजय गुप्त ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पाठकों की सराहना और सुझावों के चलते आई नेक्स्ट का आगरा संस्करण ताज नगरी के पाठकों के सामने है। शहर के लोग पिछले दो सप्ताह से बदलते आगरा की नई धड़कन आई नेक्स्ट का प्रचार आउटडोर विज्ञापन, रेडियो, स्पाट प्रिंट और केबल विज्ञापनों के माध्यम से देख रहे थे। आई नेक्स्ट के प्रोजेक्ट हेड आलोक सांवल का कहना था कि यह दैनिक आगरा के लोगों को दूसरे सभी दैनिक अखबारों से अलग नई शैली और नए तेवर की खबरों व फीचर्स से रूबरू कराएगा। इससे पहले जागरण समूह के आगरा कार्यालय में हवन-पूजन के साथ आई नेक्स्ट की शुरुआत हुई। हवन में जागरण समूह के निदेशक देवेश गुप्त, आगरा संस्करण के स्थानीय संपादक सरोज अवस्थी, डिप्टी जनरल मैनेजर (मार्केटिंग)अमन गेरा, एरिया मैनेजर (सर्कुलेशन) राहुल चौहान, ब्रांड मैनेजर अरोजित विश्वास, मैनेजर प्रवीन गुप्ता, रोहित रायजादा, मुद्रक-प्रकाशक रामनाथ शर्मा, न्यूज एडिटर प्रभात सिंह, डिप्टी न्यूज एडिटर विजय नारायण सिंह सहित जागरण परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।
साभार- जागरण
No comments:
Post a Comment