Thursday, August 14, 2008

भारत दोबारा अपनी पहचान बनाएगा


रात 12 बजे जब दुनिया सो रही होगी तब भारत जीवन और स्‍वतंत्रता पाने के लिए जागेगा। एक ऐसा क्षण जो इतिहास में दुर्लभ है, जब हम पुराने युग से नए युग की ओर कदम बढ़ाएंगे. . . भारत दोबारा अपनी पहचान बनाएगा।"

पंडित जवाहरलाल नेह‍रू

(भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस, 1947 के अवसर पर)


हमारी शानदार आजादी की 61वीं वर्षगांठ

यह एक देश भक्ति से भरा हुआ हृदय था, जिसमें आजादी के लिए प्‍यार और हमारी प्‍यारी मातृभूमि के लिए अमर समर्पण था जो 200 साल तक अंग्रेजों के राज के अधीन रहने के पर भी बना रहा और हमें अंग्रेजों से आजादी मिली।


महत्‍वपूर्ण
15 अगस्‍त 1947, वह दिन था जब भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली और इस प्रकार एक नए युग की शुरूआत हुई जब भारत के मुक्‍त राष्‍ट्र के रूप में उठा। स्‍वतंत्रता दिवस के दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के जन्‍म का आयोजन किया जाता है और भारतीय इतिहास में इस दिन का अत्‍यंत महत्‍व है।


भारतीय स्‍वतंत्रता के संघर्ष में अनेक अध्‍याय जुड़े हैं जो 1857 की क्रांति से लेकर जलियांवाला बाग नरसंहार, असहयोग आंदोलन से लेकर नमक सत्‍याग्रह तक अनेक हैं। भारत ने एक लंबी यात्रा तय की है जिसमें अनेक राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय अभियान हुए और इसमें उपयोग किए गए दो प्रमुख अस्‍त्र थे सत्‍य और अहिंसा।


हमारी स्‍वतंत्रता के संघर्ष में भारत के राजनैतिक संगठनों के व्‍यापक रंग, उनकी दर्शन धारा और आंदोलन शामिल हैं जो एक महान कारण के लिए एक साथ मिलकर चले और ब्रिटिश उप निवेश साम्राज्‍य का अंत हुआ और एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का जन्‍म हुआ। यह दिन हमारी आजादी का जश्‍न मनाने और उस सभी शहीदों को श्रंद्धाजलि देने का अवसर जिन्‍होंने इस महान कारण के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रत्‍येक भारतीय के मन में राष्‍ट्रीयता, भाई चारे और निष्‍ठा की भावना भर जाती है।

भारतीय राष्‍ट्रीय पोर्टल से साभार

9 comments:

  1. स्वतंत्रता दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  2. आप को आज़ादी की शुभकामनाएं .....

    ReplyDelete
  3. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं ओर बहुत बधाई आप सब को
    आज हम नही सोएगे

    ReplyDelete
  4. वँदे मातरम्`
    अच्छा आलेख देने के लिये आभार !
    - लावण्या

    ReplyDelete
  5. आजाद है भारत,
    आजादी के पर्व की शुभकामनाएँ।
    पर आजाद नहीं
    जन भारत के,
    फिर से छेड़ें संग्राम
    जन की आजादी लाएँ।

    ReplyDelete
  6. आजाद है भारत,
    आजादी के पर्व की शुभकामनाएँ।
    पर आजाद नहीं
    जन भारत के,
    फिर से छेड़ें संग्राम
    जन की आजादी लाएँ।

    ReplyDelete
  7. स्वतंत्रता दिवस के इस पवन पर्व पर सभी ब्लॉगर मित्रो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  8. आजादी पर्व के अवसर पर बधाई और शुभकामना

    ReplyDelete