राजस्थान पत्रिका ने अपनी वेबसाइट को नए नाम के साथ रीलांच किया है। इसके तहत आमूल-चूल बदलाव किए गए हैं। साइट डॉट नेट तकनीक के साथ यूनीकोड स्क्रिप्ट में बनाई गई है। इसमें पत्रिका से सभी संस्करणों की खबरों के अलावा वीडियो और ऑडियो न्यूज भी उपलब्ध है। फिलहाल साइट का बीटा वर्जन लांच किया गया है। हालांकि ई-पेपर पर भी पत्रिका को ध्यान देना चाहिए था। पहले भी उनकी यह सेवा संतोषजनक नहीं थी और इस बार तो उसे साइट से हटा ही दिया गया है। इसका लिंक हैः www.patrika.com
बहुत अच्छा हुआ। अभी भी बहुत देर नहीं हुई है।
ReplyDeleteचलिये, बढ़िया है. शुभकामनाऐं राजस्थान पत्रिका को.
ReplyDelete