Saturday, April 26, 2008

यूं ही कभी

मेरी सुबह होती है यूं ही
आंगन बुहारते गोबर से लीपते
रोटी-भात बनाते
कपड़े धोते
गाय को चारा खिलाते
बच्चे को दूध पिलाते
हर दिन दुलत्ती खाते
यूं ही होती है सुबह।

कल जब पड़ोस में देखा
सुबह भी हंसती है उसके आंगन में
नहीं बुहारना-लीपना पड़ता उठकर भिनसरे
नहीं पड़ती उसको दुलत्ती कभी
उसकी कोठी में होती है सुबह यूं ही
मेरी सुबह भी बीत ही जाती है रोज यूं ही।

2 comments:

  1. वाह . अच्छी कविता. वर्ड वेरिफ़िकेशन हटाएं.

    ReplyDelete
  2. mai samjha nahi sahab...ye word verification kya cheez hai...

    ReplyDelete