Tuesday, April 29, 2008
ताजा-तरीन खबरें
इकोनॉमिक टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड की तर्ज पर ही भास्कर समूह का अखबार डीएनए मनी भी हिंदी भाषा में निकालने की तैयारी की जा रही है। ऐसी खबरें हैं कि इसका प्रकाशन दिल्ली से होगा।
नईदुनिया यूपी बिहार की तैयारी में
ऐसी चर्चा है कि नईदुनिया जल्द ही उत्तरप्रदेश और बिहार सहित देशभर के १२ शहरों से अपने संस्करण शुरु करने जा रहा है।
बिजनेस अखबार फाइनेशियल टाइम्स के प्रकाशक पीयर्सन समूह ने भारतीय कारोबारी जगत में नेटवर्क 18 के साथ गठजोड़ कर अंग्रेजी में दैनिक बिजनेस अखबार शुरू करने की योजना बनाई है।
दैनिक भास्कर में कारपोरेट डेस्क पर उपसंपादक के रूप में कार्यरत प्रदीप कुमार पांडेय ने आईनेक्स्ट के साथ गलबहियां कर ली हैं। वे इसी पद पर आईनेक्स्ट, कानपुर में सेंट्रल डेस्क पर कार्य करेंगे।
Monday, April 28, 2008
भागमभाग एक्सप्रेस जारी है
Saturday, April 26, 2008
यूं ही कभी
आंगन बुहारते गोबर से लीपते
रोटी-भात बनाते
कपड़े धोते
गाय को चारा खिलाते
बच्चे को दूध पिलाते
हर दिन दुलत्ती खाते
यूं ही होती है सुबह।
कल जब पड़ोस में देखा
सुबह भी हंसती है उसके आंगन में
नहीं बुहारना-लीपना पड़ता उठकर भिनसरे
नहीं पड़ती उसको दुलत्ती कभी
उसकी कोठी में होती है सुबह यूं ही
मेरी सुबह भी बीत ही जाती है रोज यूं ही।
यूं ही कभी
आंगन बुहारते गोबर से लीपते
रोटी-भात बनाते
कपड़े धोते
गाय को चारा खिलाते
बच्चे को दूध पिलाते
हर दिन दुलत्ती खाते
यूं ही होती है सुबह।
कल जब पड़ोस में देखा
सुबह भी हंसती है उसके आंगन में
नहीं बुहारना-लीपना पड़ता उठकर भिनसरे
नहीं पड़ती उसको दुलत्ती कभी
उसकी कोठी में होती है सुबह यूं ही
मेरी सुबह भी बीत ही जाती है रोज यूं ही।
Wednesday, April 23, 2008
जारी है अभी...
* दैनिक जागरण रीवा के जनरल मैनेजर दशरथ झा हरिभूमि ज्वाइन कर लिया है। जागरण के पहले वे नवभारत सतना के यूनिट प्रभारी रह चुके हैं।
Monday, April 21, 2008
बदलाव की बयार
खेमेबाजी
नवदुनिया अभी शुरु भी नहीं हुआ है कि अखबार में खेमेबाजी चरम पर पहुंच गइ है। भर्ती किए गए नए रिपोर्टरों और पहले से पदस्थ संपादकीय सहयोगियों में कार्य बंटवारे को लेकर रोजाना कुछ न कुछ विवाद हो रहा है। जो नए रिपोर्टर आए हैं उन्हें अभी तक कोइ जिमेदारी नहीं दी गई है।
पंकज पाठक ने नवभारत छोड़ा
ऎसी खबर है कि नवभारत के एसोसिएट एडीटर पंकज पाठक ने नवभारत को अलविदा कह दिया है।
डी श्रीनिवास राव ने भास्कर छोड़ा
लंबे समय तक भास्कर से जुड़े रहने वाले ग्राफिक्स आर्टिस्ट डी श्रीनिवास राव ने भास्कर छोड़ दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है।
दास्तान-ए-ट्रांसफर
अमर उजाला, कानपुर से तीन और लोगों का तबादला लखनऊ की नई यूनिट के लिए कर दिया गया है। अजय कश्यप सिटी डेस्क इंचार्ज, अक्षय प्रताप सिंह सीनियर सब एडीटर और संतोष सिंह रिपोर्टर वहां भेजे गए हैं। इनके अलावा कानपुर से ही चार लोगों का तबादला अमर उजाला, देहरादून किए जाने की खबर भी है। इनमें से तीन के नाम पता चले हैं जो इस प्रकार हैं.... आरके पांडेय, सागर पाटिल और रवि। सागर पाटिल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्विविद्यालय के छात्र रह चुके हैं।
Saturday, April 19, 2008
भागमभाग
दैनिक भास्कर से पत्रिका वाले पत्रकार:
* पंकज श्रीवास्तव
* सुधीर निगम
* संजय दुबे
* ऋषि पांडे
* रुपेश राय
* राकेश मालवीय
* धनंजय प्रताप सिंह
* धर्मेन्द्र पैगवार
* राहुल शर्मा
* मनोज कुमार
* मनीष गीते।
* अबरार खान (फोटोग्राफर)
* गगन नायर (फोटोग्राफर)
भास्कर से नवदुनिया जाने वाले पत्रकार:
* रवीन्द्र भजनी
* जितेन्द्र चौरसिया
* अमित देशमुख
* पुनीत पाण्डेय
* राजस्थान पत्रिका जयपुर में उपसंपादक आलोक मिश्रा और प्रसून मिश्रा का ट्रांसफर भोपाल पत्रिका में कर दिया गया है।
* न्यूज टुडे इंदौर में कार्यरत नितिन त्रिपाठी का ट्रांसफर भोपाल पत्रिका के लिए कर दिया गया है।
मीडिया हालम-चालम
* ऐसी खबरें हैं कि लोकमत समूह के ग्रुप एडिटर श्रीगिरीश मिश्र जल्द ही भोपाल से प्रकाशित होने जा रहे भोपाल पत्रिका (राजस्थान पत्रिका का मध्य प्रदेश संस्करण) के संपादक बनने वाले हैं। बताया जा रहा है कि गिरीश मिश्र पत्रिका में एक मई को ज्वाइन करेंगे।
* दैनिक भास्कर कोटा संस्करण में रिपोर्टर प्रीति जोशी ने जयपुर में राजस्थान पत्रिका समूह का अखबार डेली न्यूज ज्वाइन कर लिया है। प्रीति भास्कर पत्रकारिता अकादमी भोपाल की छात्रा रह चुकी हैं।
* बेंगलूर राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टर अभिनव सिन्हा ने इस्तीफा देकर चंडीगढ में हिंदुस्तान ज्वाइन किया है।
* मराठी अखबार देशोन्नति नागपुर से निकलने वाले हिंदी अखबारों को टक्कर देने के लिए अपना हिंदी संस्करण प्रारंभ करने की तैयारी की थी, जिसे अब टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदी संस्करण का प्रकाशन अब अक्तूबर तक हो सकेगा। खबर है कि देशोन्नति अपने हिंदी अखबार की लांचिंग लोकमत समाचार के पहले संपादक एसएन विनोद के नेतृत्व में करना चाहता है।
* राजेश शर्मा को न्यूज टुडे जयपुर का संपादकीय प्रभारी बनाया गया है। अब तक वहां कार्यरत हरेंद्र सिंह बगवाडा को राजस्थान पत्रिका जयपुर का चीफ रिपोर्टर बनाया गया है।
* राष्ट्रीय सहारा पटना संस्करण के स्थानीय संपादक ऒंकारेश्वर पांडेय ने सहारा से इस्तीफा देकर 'द संडे इंडियन' के हिंदी और भोजपुरी संस्करण में बतौर संपादक ज्वाइन किया है। द संडे इंडियन प्रोफेसर अरिंदम चौधरी की प्लानमैन मीडिया द्वारा प्रकाशित की जाती है।
* वर्षा पारीक ने दैनिक भास्कर जयपुर से इस्तीफा देकर राजस्थान पत्रिका का सिटी सप्लीमेंट जस्ट जयपुर ज्वाइन कर लिया है।
Saturday, April 12, 2008
इंतजार खत्म
* न्यूज टुडे इंदौर में उपसंपादक अनिल पांडेय ने दैनिक भास्कर इंदौर ज्वाइन कर लिया है।
* वेबदुनिया डॉट कॉम इंदौर में कार्यरत मिथिलेश कुमार ने भी दैनिक भास्कर ज्वाइन कर लिया है। वे फीचर डेस्क में उपसंपादक हो गए हैं।
* वेबदुनिया डॉट कॉम इंदौर में उपसंपादक अंकित श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर भोपाल ज्वाइन कर लिया है। वे वहां सुपर सेंट्रल डेस्क में काम करेंगे।