Friday, April 3, 2009

भास्कर के ग्रुप एडिटर नवाजे जाएंगे राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड से


समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र रघुवंशी ‘काकाजी’ की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड (११वां) से इस बार पत्रकार एवं दैनिक भास्कर के ग्रुप एडिटर श्रवण गर्ग को अलंकृत किया जाएगा। उन्हें रजत मशाल, शॉल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही अर्पित विजयवर्गीय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह शिप्रा तट स्थित दत्तअखाड़ा पर शनिवार शाम 6.30 बजे होगा। महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मोहन गुप्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शिवपालसिंह एहलावत होंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृतविद् महामहोपाध्याय आचार्य श्रीनिवास रथ, संत सुमनभाई, कलेक्टर अजातशत्रु, वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवंतिलाल जैन, व अधिवक्ता नरेंद्र छाजेड़ रहेंगे।


काकाजी पुण्य स्मरण समारोह समिति के संयोजक ओमप्रकाश खत्री, डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शिप्रा तट पर जलघर बनाकर की गई थी। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायक ज्वलंत शर्मा का गायन व उदीयमान नृत्यांगना प्रतिभा रघुवंशी व दल वंदना और समूह नृत्य प्रस्तुत करेगा। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. बमशंकर जोशी व डॉ. शैलेंद्र पाराशर ने समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

No comments:

Post a Comment