राजस्थान पत्रिका समूह अपना अखबार पत्रिका जल्द ही इंदौर शहर से भी शुरु करने की योजना बना रहा है। ऐसी खबरे हैं कि जुलाई तक किसी भी हाल में संस्करण शुरु किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर नीहार कोठारी इन दिनों इंदौर शहर के प्रवास पर हैं।
जल्द ही इंदौर संस्करण के लिए भी पत्रकारों की जोड़-तोड़ शुरु होने की उम्मीद है। हालांकि पत्रिका ने भोपाल की ही तरह यहां भी होर्डिंग्स लगाना शुरु कर दिया है। शहर के कई हिस्सों में तो घरों पर भी नो-पार्किंग के बैनर लगाए जा रहे हैं, जिनमें पत्रिका का नाम छपा है। उधर, पत्रिका के इंदौर संस्करण न्यूज टुडे के दफ्तर में भी देर रात तक काम चल रहा है। हालांकि इंदौर की टीम के ज्यादातर सदस्य अभी तक भोपाल में ही जमे हुए हैं।
Saturday, May 31, 2008
Monday, May 26, 2008
epatrika.com नए रुप में
rajasthanpatrika.com जल्द ही रीलांच होने वाली है। इस सिलसिले में काम शुरु हो गया है। पत्रिका की ईपेपर साइट epatrika.com इसी वजह आजकल खुल नहीं रह रही है। साइट पर coming soon का मैसेज दिया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य साइट भी जल्द ही रीलांच करने की तैयारी की जा रही है। इस बार वेबसाइट में समूह के दूसरे ब्रांडों डेली न्यूज, न्यूज टुडे, पत्रिका भोपाल और तड़का एफएम को भी जगह दी जाएगी।
बिजनेस भास्कर जल्द ही...
भास्कर समूह ने अपने जल्द शुरु होने वाले हिंदी बिजनेस अखबार का नाम 'बिजनेस भास्कर' रखा है। इसे जल्द ही शुरु किए जाने की उम्मीद है।
Sunday, May 25, 2008
शुरु हो गया DB स्टार
भास्कर ग्रुप का नया बच्चा अखबार 'DB स्टार' सोमवार से शुरु हो गया। इसकी शुरुआत भोपाल से की गई है और समूह की योजना इसे सभी संस्करणों से शुरु करने की है। टेबुलायड आकार के इस अखबार में १६ पेज हैं और कीमत एक रुपए रखी गई है। इसका प्रकाशन सप्ताह में छह दिन (सोमवार से शनिवार तक)होगा। फिलहाल इसे नियमित भास्कर के साथ मुफ्त दिया जा रहा है।
डीएनए मनी की तैयारी
* अमर उजाला गाजियाबाद के धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने लगभग तीन साल की सेवा के बाद संस्थान से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर समूह के नए शुरु हो रहे हिंदी बिजनेस अखबार डीएनए मनी को ज्वाइन कर लिया है। वे यहां बतौर सीनियर सब एडिटर पहुंचे हैं।
* जी बिजनेस चैनल के मंडी लाइव टीम के सदस्य शमशेर सिंह बघेल ने संस्थान से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर समूह के नए शुरु हो रहे हिंदी बिजनेस अखबार डीएनए मनी को ज्वाइन कर लिया है।
* जी बिजनेस चैनल के मंडी लाइव टीम के सदस्य शमशेर सिंह बघेल ने संस्थान से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर समूह के नए शुरु हो रहे हिंदी बिजनेस अखबार डीएनए मनी को ज्वाइन कर लिया है।
Thursday, May 15, 2008
कार्य प्रगति पर है...
* न्यूज टुडे इंदौर में सीनियर सब एडीटर रितु मिश्रा का स्थानांनतरण पत्रिका भोपाल के लिए कर दिया गया है। वो वहां फीचर सेक्शन देखेंगी।
* नईदुनिया ने ट्रेनी पत्रकारों की भर्ती का अभियान शुरु किया है। नए अखबारों की प्रदेश में रुचि देखते हुए यहां पत्रकारों की कमी महसूस की जाने लगी है। शायद यह इसी से निपटने का प्रयास है।
* नईदुनिया ने ट्रेनी पत्रकारों की भर्ती का अभियान शुरु किया है। नए अखबारों की प्रदेश में रुचि देखते हुए यहां पत्रकारों की कमी महसूस की जाने लगी है। शायद यह इसी से निपटने का प्रयास है।
Wednesday, May 7, 2008
शेयर बाजार पर दुनिया का पहला हिंदी पोर्टल मोलतोल डॉट इन
बुधवार को शेयर बाजार और कारोबार जगत पर दुनिया की पहली हिंदी वेबसाइट मोलतोल डॉट इन www.moltol.in आ लांच की गई। देश में अब तक पूंजी बाजार और निवेश पर अंग्रेजी में अनेक वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन देश के एक बड़े हिंदी भाषी निवेशक वर्ग को बरसों से हिंदी की वेबसाइट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। सूचनाओं और उनसे समृद्ध होने का खजाना है यहां। मोलतोल डॉट इन आम आदमी को ऐसी सूचनाएं देने का प्रयास है जिससे वह वित्तीय रुप से मजबूत बनने के साथ देश को भी आर्थिक महासत्ता बनाने में अपना योगदान दे सकता है। असल में इस वेबसाइट का उद्देश्य आम आदमी की आर्थिक ताकत बढ़ाना है।
मोलतोल डॉट इन में शेयर बाजार,बिजनेस जगत की ताजा खबरों से लेकर दिग्गज संस्थागत निवेशकों की राय, उनसे बातचीत, पब्लिक इश्यू, म्युचुअल फंड, पूंजी बाजार पर खास फीचर और आर्थिक व्यंग्य के साथ शेयर बाजार की हस्तियों के इंटरव्यू, निवेश से जुड़े सवाल-जवाब और कमोडिटी बाजार का हाल हैं। साथ में है रेडियो दलाल स्ट्रीट जिसमें है दलाल स्ट्रीट में चल रही कानाफूसी, बातें, खबरें, अफवाह और बाजार की मसालेदार भेलपुरी।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। सूचनाओं और उनसे समृद्ध होने का खजाना है यहां। मोलतोल डॉट इन आम आदमी को ऐसी सूचनाएं देने का प्रयास है जिससे वह वित्तीय रुप से मजबूत बनने के साथ देश को भी आर्थिक महासत्ता बनाने में अपना योगदान दे सकता है। असल में इस वेबसाइट का उद्देश्य आम आदमी की आर्थिक ताकत बढ़ाना है।
मोलतोल डॉट इन में शेयर बाजार,बिजनेस जगत की ताजा खबरों से लेकर दिग्गज संस्थागत निवेशकों की राय, उनसे बातचीत, पब्लिक इश्यू, म्युचुअल फंड, पूंजी बाजार पर खास फीचर और आर्थिक व्यंग्य के साथ शेयर बाजार की हस्तियों के इंटरव्यू, निवेश से जुड़े सवाल-जवाब और कमोडिटी बाजार का हाल हैं। साथ में है रेडियो दलाल स्ट्रीट जिसमें है दलाल स्ट्रीट में चल रही कानाफूसी, बातें, खबरें, अफवाह और बाजार की मसालेदार भेलपुरी।
शेयर बाजार पर दुनिया का पहला हिंदी पोर्टल मोलतोल डॉट इन
बुधवार को शेयर बाजार और कारोबार जगत पर दुनिया की पहली हिंदी वेबसाइट मोलतोल डॉट इन www.moltol.in आ लांच की गई। देश में अब तक पूंजी बाजार और निवेश पर अंग्रेजी में अनेक वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन देश के एक बड़े हिंदी भाषी निवेशक वर्ग को बरसों से हिंदी की वेबसाइट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। सूचनाओं और उनसे समृद्ध होने का खजाना है यहां। मोलतोल डॉट इन आम आदमी को ऐसी सूचनाएं देने का प्रयास है जिससे वह वित्तीय रुप से मजबूत बनने के साथ देश को भी आर्थिक महासत्ता बनाने में अपना योगदान दे सकता है। असल में इस वेबसाइट का उद्देश्य आम आदमी की आर्थिक ताकत बढ़ाना है।
मोलतोल डॉट इन में शेयर बाजार,बिजनेस जगत की ताजा खबरों से लेकर दिग्गज संस्थागत निवेशकों की राय, उनसे बातचीत, पब्लिक इश्यू, म्युचुअल फंड, पूंजी बाजार पर खास फीचर और आर्थिक व्यंग्य के साथ शेयर बाजार की हस्तियों के इंटरव्यू, निवेश से जुड़े सवाल-जवाब और कमोडिटी बाजार का हाल हैं। साथ में है रेडियो दलाल स्ट्रीट जिसमें है दलाल स्ट्रीट में चल रही कानाफूसी, बातें, खबरें, अफवाह और बाजार की मसालेदार भेलपुरी।
मोलतोल के कार्यकारी शुभम शर्मा का कहना है कि इस वेबसाइट पर शेयर बाजार के हर पहलू की ऐसी जानकारी है जिसे आम निवेशक जानना चाहता है। सूचनाओं और उनसे समृद्ध होने का खजाना है यहां। मोलतोल डॉट इन आम आदमी को ऐसी सूचनाएं देने का प्रयास है जिससे वह वित्तीय रुप से मजबूत बनने के साथ देश को भी आर्थिक महासत्ता बनाने में अपना योगदान दे सकता है। असल में इस वेबसाइट का उद्देश्य आम आदमी की आर्थिक ताकत बढ़ाना है।
मोलतोल डॉट इन में शेयर बाजार,बिजनेस जगत की ताजा खबरों से लेकर दिग्गज संस्थागत निवेशकों की राय, उनसे बातचीत, पब्लिक इश्यू, म्युचुअल फंड, पूंजी बाजार पर खास फीचर और आर्थिक व्यंग्य के साथ शेयर बाजार की हस्तियों के इंटरव्यू, निवेश से जुड़े सवाल-जवाब और कमोडिटी बाजार का हाल हैं। साथ में है रेडियो दलाल स्ट्रीट जिसमें है दलाल स्ट्रीट में चल रही कानाफूसी, बातें, खबरें, अफवाह और बाजार की मसालेदार भेलपुरी।
Monday, May 5, 2008
रानी पत्रिका में...
* दैनिक भास्कर भोपाल की रिपोर्टर रानी शर्मा ने भास्कर से इस्तीफा देकर पत्रिका भोपाल ज्वाइन कर लिया है।
* दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केके कुलश्रेष्ठ ने दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार में डीएनई पद पर ज्वाइन किया है।
* दैनिक हिंदुस्तान,कानपुर के सीनियर कामर्स करेस्पांडेंट आलोक तिवारी अब दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार (डीएनए मनी, नई दिल्ली) में बतौर डिप्टी न्यूज एडीटर काम करेंगे। खबर है कि उनके साथ दैनिक जागरण, नोएडा से संजीव तिवारी, आईनेक्स्ट कानपुर से अनिरूद्ध यादव और पुलक भी यहां ज्वाइन कर रहे हैं।
* दैनिक जागरण, चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केके कुलश्रेष्ठ ने दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार में डीएनई पद पर ज्वाइन किया है।
* दैनिक हिंदुस्तान,कानपुर के सीनियर कामर्स करेस्पांडेंट आलोक तिवारी अब दैनिक भास्कर के नए लांच होने वाले बिजनेस अखबार (डीएनए मनी, नई दिल्ली) में बतौर डिप्टी न्यूज एडीटर काम करेंगे। खबर है कि उनके साथ दैनिक जागरण, नोएडा से संजीव तिवारी, आईनेक्स्ट कानपुर से अनिरूद्ध यादव और पुलक भी यहां ज्वाइन कर रहे हैं।
सुनिए भोपाल की आवाज...
पत्रिका भोपाल इन दिनों ताबड़तोड़ मार्केटिंग अभियान में लगा हुआ है। इसी के तहत शहर में नए ग्राहक बनाने और उन्हें इनाम का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। थोक के भाव में कांच की कटोरियों से ग्राहक बनाए जा रहे हैं। उधर नईदुनिया का अखबार नवदुनिया भी २० मई को भोपाल में मीटिंग करने जा रहा है। यह मीटिंग आगे की रणनीतिक पर केंद्रित हो सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)