देश में मीडिया समूहों को विज्ञापनों से होने वाली कमाई में हर साल इजाफा हो रहा है। अभी प्रिंट मीडिया विज्ञापनों के मामले में टेलीविजन से आगे है, पर टीवी चैनलों की विज्ञापनों से कमाई भी बढती जा रही है।
यह जानकारी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्नी सीएम जातुया ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मीडिया ने विज्ञापनों से 2006 में 165 अरब रुपए की कमाई की तो 2007 में 196 अरब 60 करोड़ की कमाई की और 2008 में करीब 221 अरब 60 करोड़ रुपए की कमाई की।
किसने कितना कमाया:
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: 60 अरब 50 करोड़ (2009)
* 2007 में 71 अरब 10 करोड़
* 2008 में 82 अरब 50 करोड़ रुपए
प्रिंट मीडिया: 84 अरब 90 करोड़ (2009)
* 2007 में 100 अरब 20 करोड़
* 2008 में 108 अरब 40 करोड़ रुपए
रेडियो मीडिया: * 2006 में 6 अरब
* 2007 में 7 अरब 40 करोड़
वेब मीडिया: इंटरनेट को वर्ष 2006 में दो अरब
* 2007 में तीन अरब 90 करोड़ तथा
* 2008 में करीब 6 अरब 20 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापन से की।
Monday, November 30, 2009
विज्ञापन से मीडिया की आय में हर साल इजाफा
देश में मीडिया समूहों को विज्ञापनों से होने वाली कमाई में हर साल इजाफा हो रहा है। अभी प्रिंट मीडिया विज्ञापनों के मामले में टेलीविजन से आगे है, पर टीवी चैनलों की विज्ञापनों से कमाई भी बढती जा रही है।
यह जानकारी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्नी सीएम जातुया ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मीडिया ने विज्ञापनों से 2006 में 165 अरब रुपए की कमाई की तो 2007 में 196 अरब 60 करोड़ की कमाई की और 2008 में करीब 221 अरब 60 करोड़ रुपए की कमाई की।
किसने कितना कमाया:
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: 60 अरब 50 करोड़ (2009)
* 2007 में 71 अरब 10 करोड़
* 2008 में 82 अरब 50 करोड़ रुपए
प्रिंट मीडिया: 84 अरब 90 करोड़ (2009)
* 2007 में 100 अरब 20 करोड़
* 2008 में 108 अरब 40 करोड़ रुपए
रेडियो मीडिया: * 2006 में 6 अरब
* 2007 में 7 अरब 40 करोड़
वेब मीडिया: इंटरनेट को वर्ष 2006 में दो अरब
* 2007 में तीन अरब 90 करोड़ तथा
* 2008 में करीब 6 अरब 20 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापन से की।
यह जानकारी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्नी सीएम जातुया ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मीडिया ने विज्ञापनों से 2006 में 165 अरब रुपए की कमाई की तो 2007 में 196 अरब 60 करोड़ की कमाई की और 2008 में करीब 221 अरब 60 करोड़ रुपए की कमाई की।
किसने कितना कमाया:
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: 60 अरब 50 करोड़ (2009)
* 2007 में 71 अरब 10 करोड़
* 2008 में 82 अरब 50 करोड़ रुपए
प्रिंट मीडिया: 84 अरब 90 करोड़ (2009)
* 2007 में 100 अरब 20 करोड़
* 2008 में 108 अरब 40 करोड़ रुपए
रेडियो मीडिया: * 2006 में 6 अरब
* 2007 में 7 अरब 40 करोड़
वेब मीडिया: इंटरनेट को वर्ष 2006 में दो अरब
* 2007 में तीन अरब 90 करोड़ तथा
* 2008 में करीब 6 अरब 20 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापन से की।
Subscribe to:
Posts (Atom)