* पत्रिका के जल्द शुरु होने वाले इंदौर संस्करण में सभी महत्पूर्ण पदों पर न्यूज टुडे की टीम से भेजे गए लोगों को बिठाया जा रहा है। हालांकि इस वजह से कुछ सीनियर्स आहत भी हुए हैं। खबर है कि पत्रिका इंदौर का संपादक पद भी न्यूज टुडे के खाते में ही जाने वाला है।
* नईदुनिया इंदौर के स्थानीय संपादक श्रीराजेश पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे भोपाल से शुरु होने वाले पीपुल्स ग्रुप के अखबार को ज्वाइन कर रहे हैं। उनके स्थान पर भोपाल से किसी को संपादक बनाकर भेजे जाने की खबरें चल रही हैं।
* न्यूज टुडे इंदौर की सेंट्रल डेस्क पर कार्यरत ईशान अवस्थी का ट्रांसफर कोटा पत्रिका कर दिया गया है।
Friday, September 26, 2008
Monday, September 8, 2008
दैनिक भास्कर कोटा से पलायन..
* दैनिक भास्कर के एडीशन से इन दिनों पलायन का दौर जारी है। वहां कार्यरत उपसंपादक कन्हैया शर्मा और दीपक शर्मा ने संस्थान से इस्तीफा देकर कोटा पत्रिका ज्वाइन कर लिया है। धर्मेंद्र यादव भी संस्थान को बाय बोल चुके हैं।
* दो महीने पहले ही पत्रिका ज्वाइन कर चुके जग्गो सिंह धाकड़ का तबादला भी पत्रिका के कोटा संस्करण में कर दिया गया है।
* सुशील झा पहले ही संस्थान छोड़ चुके हैं।
* कोटा दैनिक भास्कर में रिपोर्टर रह चुकीं प्रीति जोशी ने भी पत्रिका के अखबार डेली न्यूज को ज्वाइन कर लिया है। कुल मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने संस्थान छोड़कर अन्यत्र नौकरियां खोज ली हैं।
Saturday, September 6, 2008
पंजाब केसरी का एक और विकेट गिरा
पंजाब केसरी के जालंधर संस्करण में उपसंपादक पवन रंजन ने वहां से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर के जल्द शुरु होने जा रहे रतलाम संस्करण को ज्वाइन किया है। उन्हें नई शुरुआत पर बधाईयां।
अधीर सक्सेना महामीडिया के संपादक
भोपाल के अखबार नवभारत के अंग्रेजी न्यूज पेपर क्रॉनिकल में सिटी चीफ और फ्री-प्रेस भोपाल के ब्यूरो में काम कर चुके अधीर सक्सेना ने महर्षि महेश योगी संस्थान की न्यूज एजेंसी महामाया को बतौर संपादक ज्वाइन किया है।
अरविंद वेबदुनिया में..
न्यूज टुडे इंदौर के अरविंद दुबे ने संस्थान को बाय कहते हुए वेबदुनिया डॉट कॉम (webdunia.com) ज्वाइन कर लिया है। नए क्षेत्र में नई शुरुआत करने पर उन्हें बधाई।
Monday, September 1, 2008
आवश्यक सूचना
कथा महोत्सव-2008
अभिव्यक्ति, भारतीय साहित्य संग्रह तथा वैभव प्रकाशन द्वारा आयोजित
- कथा महोत्सव-2008 अभिव्यक्ति, भारतीय साहित्य संग्रह तथा वैभव प्रकाशन द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति, भारतीय साहित्य संग्रह तथा वैभव प्रकाशन की ओर से कथा महोत्सव 2008 के लिए हिन्दी कहानियाँ आमंत्रित की जाती हैं।
- दस चुनी हुई कहानियों को एक संकलन के रूप में में वैभव प्रकाशन, रायपुर द्वारा प्रकाशित किया जाएगा और भारतीय साहित्य संग्रह से http://www.pustak.org/ पर ख़रीदा जा सकेगा।
- इन चुनी हुई कहानियों के लेखकों को 5 हज़ार रुपये नकद तथा प्रमाणपत्र सम्मान के रूप में प्रदान किए जाएँगे। प्रमाणपत्र विश्व में कहीं भी भेजे जा सकते हैं लेकिन नकद राशि केवल भारत में ही भेजी जा सकेगी।
- महोत्सव में भाग लेने के लिए कहानी को ईमेल अथवा डाक से भेजा जा सकता है। ईमेल द्वारा कहानी भेजने का पता है- teamabhi@abhivyakti-hindi.org डाक द्वारा कहानियाँ भेजने का पता है- रश्मि आशीष, संयोजक- अभिव्यक्ति कथा महोत्सव-2008, ए - 367 इंदिरा नगर, लखनऊ- 226016, भारत
- महोत्सव के लिए भेजी जाने वाली कहानियाँ स्वरचित व अप्रकाशित होनी चाहिए तथा इन्हें महोत्सव का निर्णय आने से पहले कहीं भी प्रकाशित नहीं होना चाहिए।
- कहानी के साथ लेखक का प्रमाण पत्र संलग्न होना चाहिए कि यह रचना स्वरचित व अप्रकाशित है।
- प्रमाण पत्र में लेखक का नाम, डाक का पता, फ़ोन नम्बर ईमेल का पता व भेजने की तिथि होना चाहिए।
- कहानी के साथ लेखक का रंगीन पासपोर्ट आकार का चित्र व संक्षिप्त परिचय होना चाहिए।
- कहानियाँ लिखने के लिए A4 आकार के काग़ज़ का प्रयोग किया जाना चाहिए।
- ई मेल से भेजी जाने वाली कहानियाँ एम एस वर्ड में भेजी जानी चाहिए। प्रमाण पत्र तथा परिचय इसी फ़ाइल के पहले दो पृष्ठों पर होना चाहिए। फ़ोटो जेपीजी फॉरमैट में अलग से भेजी जा सकती है। लेकिन इसी मेल में संलग्न होनी चाहिए। फोटो का आकार 200 x 300 पिक्सेल से कम नहीं होना चाहिए। कहानी यूनिकोड में टाइप की गई हो तो अच्छा है लेकिन उसे कृति, चाणक्य या सुशा फॉन्ट में भी टाइप किया जा सकता है।
- कहानी का आकार 2500 शब्दों से 3500 शब्दों के बीच होना चाहिए।
- कहानी का विषय लेखक की इच्छा के अनुसार कुछ भी हो सकता है लेकिन उसमें मानवीय मूल्यों के प्रति आस्था होना ज़रूरी है।
- इस महोत्सव में नए, पुराने, भारतीय, प्रवासी, सभी सभी देशों के निवासी तथा सभी आयु-वर्ग के लेखक भाग ले सकते हैं।
- देश अथवा विदेश में हिन्दी की लोकप्रियता तथा प्रचार प्रसार के लिए चुनी गई कहानियों को आवश्यकतानुसार प्रकाशित प्रसारित करने का अधिकार अभिव्यक्ति के पास सुरक्षित रहेगा। लेकिन निर्णय आने के बाद अपना कहानी संग्रह बनाने या अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर इन कहानियों को प्रकाशित करने के लिए लेखक स्वतंत्र रहेंगे।
- चुनी हुई कहानियों के विषय में अभिव्यक्ति के निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
- कहानियाँ भेजने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2008 है।
- यह विवरण http://www.abhivyakti-hindi.org/kahaniyan/2008/kathamahotsav2008.htm पर वेब पर भी देखा जा सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)